अमृतसर सरहद पर बीएसएफ व पंजाब पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में पकड़े गए दो भारतीय तस्कर।
भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रग तस्करी के खिलाफ सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को बड़ी सफलता मिली है। बीएसएफ ने दो अलग-अलग ऑपरेशनों में ड्रोन के जरिए गिराई गई हेरोइन बरामद की। इसके साथ ही दो भारतीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों ऑपरेशन पंजाब पुलिस के सा
.
पहले ऑपरेशन में बीएसएफ को खुफिया सूचना मिली कि राजाताल जिला अमृतसर में एक पाकिस्तानी ड्रोन के जरिए हेरोइन की खेप गिराई गई है। इस सूचना के आधार पर बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया और घात लगाकर दो तस्करों को पकड़ लिया।
तस्करों के पास से 475 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसे पीले टेप में लपेटा गया था और उसमें एक हुक लगा हुआ था, जिससे यह पुष्टि हुई कि इसे ड्रोन के जरिए गिराया गया था। तस्करों के पास मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल भी मिली।
ड्रोन और हेरोइन की खेप के साथ बीएसएफ की टीम।
पाकिस्तानी ड्रोन किया गया जब्त
दूसरे मामले में बीएसएफ ने खुंदर हितार जिला फिरोजपुर में एक पाकिस्तानी ड्रोन को पकड़ने में सफलता हासिल की। यह DJI Matrice 300 RTK ड्रोन था, जिसके साथ सफेद पॉलीथीन में लिपटा हुआ 2.640 किलोग्राम हेरोइन का पैकेट मिला। इस हेरोइन को पांच छोटे पैकेटों में विभाजित किया गया था।
तस्करों की गिरफ्तारी से होगा बड़े नेटवर्क का खुलासा
बीएसएफ के अनुसार, इन गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के बाद और बड़े तस्करी नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। यह कार्रवाई सीमा पार से हो रही ड्रग तस्करी पर एक बड़ा प्रहार मानी जा रही है।
बीएसएफ ने कहा कि सीमा पर ड्रोन के जरिए हो रही तस्करी को रोकने के लिए लगातार सतर्कता बरती जा रही है। ये सफलताएँ सीमा सुरक्षा बल के समर्पण और राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।