विकास अवस्थी | कन्नौज3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इलाके में रही लाइटें बंद, छाया रहा अंधेरा।
कन्नौज में वक्फ बिल के खिलाफ मुस्लिम बस्तियों में अनोखा प्रदर्शन किया गया। यहां घरों की बिजली बंद कर के अंधेरा कर दिया गया। 15 मिनट तक घरों की बिजली गुल रही। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आवाहन पर बीती रात कन्नौज शहर के मुसलमानों ने वक्फ बिल के खिलाफ बिजली गुल कर के विरोध दर्ज कराया। बताया गया कि वक्फ बिल के विरोध के लिए रात 9 बजे से घरों की लाइटें बन्द करने का आवाहन किया गया।
जिसके तहत बुधवार रात 9 बजे मुस्लिम बस्तियों में घरों की लाइटें बन्द कर दीं गईं। जिससे वहां अंधेरा पसर गया। 9 बजकर 15 मिनट पर लाइटें ऑन कर दी गईं। इस मामले को लेकर इस्लामुद्दीन अफाकी ने बताया कि सरकार वक्फ बिल लाकर हमारे अधिकारों का हनन करना चाहती है।
घरों में दिखा अंधेरा।
जिसका हम सभी मुस्लिम विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहाकि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आवाहन पर 15 मिनट के लिए मुस्लिम बस्तियों में बिजली ऑफ रखकर विरोध जताया। सरकार को ये बिल वापस लेना ही होगा।