मंत्री नीरज कुमार बबलू की फाइल फोटो
बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री और छातापुर से भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने वक्फ बोर्ड को “लूट का अड्डा” करार दिया है। बुधवार को सुपौल के वीरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में पीएचईडी मंत्री शामिल हुए। इस दौरान वक्फ संशोधन विधेयक पर प्रतिक्रिया देत
.
वक्फ अधिनियम को बताया जमीन हड़पने का जरिया
मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि वक्फ अधिनियम अब भूमि हड़पने का माध्यम बन गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकारों ने इस संस्था को असीमित शक्तियां दी थीं, जिससे यह लगातार विवादों में घिरती रही है।
नेहरू से लेकर बाद की कांग्रेस सरकारों ने वक्फ बोर्ड को और मजबूत किया, लेकिन अब वह दौर समाप्त हो चुका है। विपक्ष इसका विरोध करेगा, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। – नीरज बबलू, मंत्री, बिहार सरकार
30 हजार से बढ़कर 9 लाख एकड़ हुई वक्फ की जमीन
मंत्री ने वक्फ संपत्तियों को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड की स्थापना के समय इसकी 30 हजार एकड़ भूमि थी, लेकिन अब यह बढ़कर 9 लाख एकड़ हो चुकी है। उन्होंने इसे लूट और भ्रष्टाचार में लिप्त संस्था करार देते हुए कहा कि इसे समाप्त कर देना चाहिए।
वक्फ की सारी संपत्तियों को गरीब हिंदू-मुसलमानों और अन्य जरूरतमंदों में बांट देना चाहिए। – नीरज बबलू, मंत्री, बिहार सरकार
लोकसभा में वक्फ बोर्ड के दावे पर उठाए सवाल
मंत्री ने लोकसभा परिसर में वक्फ बोर्ड के दावे का उल्लेख करते हुए कहा कि यदि किसी स्थान पर नमाज पढ़कर उसे वक्फ संपत्ति घोषित किया जाए, तो यह सरासर गलत है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अब वक्फ अधिनियम में संशोधन किया जाएगा।
वीरपुर में अवर निबंधन कार्यालय का उद्घाटन
नीरज कुमार बबलू बुधवार को वीरपुर में अवर निबंधन कार्यालय के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे। इसी दौरान पत्रकारों ने वक्फ संशोधन विधेयक पर उनकी प्रतिक्रिया मांगी, जिसके जवाब में उन्होंने यह बड़ा बयान दिया।