Homeउत्तर प्रदेशवक्फ बिल विरोध में काली पट्टी बांधकर नमाज: सीतापुर में 60...

वक्फ बिल विरोध में काली पट्टी बांधकर नमाज: सीतापुर में 60 लोगों पर FIR, नपं अध्यक्ष के पति समेत कई लोग आरोपी – Sitapur News


अभिषेक सिंह, सीतापुर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

काली पट्‌टी बांधकर नमाज पढ़ने का वीडियो सामने आया था।

सीतापुर में वक्फ संशोधन बिल के विरोध में ईद पर काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में 60 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

नगर पंचायत अध्यक्ष तंबौर तय्यबुन निशा के पति और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष इश्तियाक खान मुख्य आरोपियों में शामिल हैं। विरोध प्रदर्शन में शामिल मौलाना अबुल खैर नदवी पर भी मामला दर्ज किया गया है।

तंबौर थाना क्षेत्र में ईद के दिन कुछ लोगों ने वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया। इस दौरान काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की गई। इस घटना का वीडियो सामने आया। पुलिस ने शांति भंग की धाराओं में मामला दर्ज किया।

काली पट्‌टी बांधकर नमाज पढ़ने का वीडियो सामने आया था।

काली पट्‌टी बांधकर नमाज पढ़ने का वीडियो सामने आया था।

मुचलका भरकर रिहा किया पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लिया। उनसे माफीनामा लिखवाने के बाद मुचलका भरकर जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कानून व्यवस्था भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस किसी भी अवैध प्रदर्शन पर नजर रख रही है। स्थिति पर लगातार निगरानी जारी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version