Homeविदेशवर्ल्ड अपडेट्स: पाकिस्तान ने खैबर पख्तूनख्वा में ड्रोन स्ट्राइक की; हमले में...

वर्ल्ड अपडेट्स: पाकिस्तान ने खैबर पख्तूनख्वा में ड्रोन स्ट्राइक की; हमले में 12 आतंकवादियों समेत नागरिकों की भी मौत


1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तान ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को ड्रोन से हमले किए। इन हमलों में 12 आतंकवादियों समेत कई नागरिक भी मारे गए हैं। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। ये हमले अफगानिस्तान सीमा के पास किए गए।

खैबर पख्तूनख्वा की सरकार ने बयान जारी कर बताया कि आतंकवादी रिहायशी इलाकों में छुपे थे। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही, मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद और मुआवजा दिए जाने की बात कही है।

अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

अमेरिका ने यूनिवर्सिटीज में प्रदर्शन करने वाले विदेशी छात्रों को देश छोड़ने के लिए कहा

अमेरिका की यूनिवर्सिटीज में विरोध प्रदर्शन करने वाले सैकड़ों विदेशी छात्रों को अमेरिकी विदेश विभाग ने ईमेल भेजे हैं। इन ईमेल्स में छात्रों को खुद से अमेरिका छोड़ने ( सेल्फ डिपोर्ट करने) के लिए कहा गया है। इसके अलावा अमेरिका के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले या उन पोस्ट को लाइक करने वाले छात्रों को भी ऐसे ही ईमेल्स भेजे गए हैं।

इससे पहले 27 मार्च को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने देश विरोधी गतिविधियों में शामिल विदेशी छात्रों के वीजा रद्द करने की घोषणा की थी। अब तक ऐसे 300 छात्रों पर कार्रवाई की गई है। विदेश मंत्रालय ने एक AI ऐप कैच एंड रिवोक भी लॉन्च किया है।

इस ऐप की मदद से हमास या दूसरे आतंकवादी संगठनों का समर्थन करने वाले विदेश छात्रों की पहचान की जा रही है।

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version