कालापीपल| पुलिस ने रविवार को सड़कों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नेताओं के वाहनों पर लगी नेम प्लेट, हूटर, बड़ी फ्लैश लाइट और काली फिल्म उतरवाई गई। यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर सख्त चालानी कार्रवाई की गई। बिना लाइसेंस और शराब पीकर
.
नंबर प्लेट, रंग-बिरंगी लाइट और हूटर लगे वाहनों पर कार्रवाई कर 3000 रुपए का राजस्व वसूला गया। पंचमुखी चौराहे और मुख्य मार्ग पर थाना प्रभारी मनोहर सिंह जगत, उप निरीक्षक रवि भंडारी और तेज प्रकाश बोहरे मौजूद रहे। उप निरीक्षक रवि भंडारी ने कहा कि जिन वाहनों पर अवैध हूटर लगे हैं, वाहन मालिक स्वयं हटा लें। नहीं तो पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी।