बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके गंजबासौदा के नवीन रघुवंशी अब विदिशा जिले को फिल्म इंडस्ट्री से जोड़ने की पहल कर रहे हैं। लेखक, निर्देशक और अभिनेता के रूप में सक्रिय नवीन ने विदिशा में प्रेस वार्ता की।
.
नवीन ने बताया कि विदिशा क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उन्होंने गंजबासौदा के उदयपुर, सांची और उदयगिरि को फिल्म शूटिंग के लिए बेहतरीन लोकेशन बताया। साथ ही उन्होंने विदिशा की सड़कों को हॉरर फिल्मों की शूटिंग के लिए आदर्श स्थान बताया।
हाल ही में रिलीज हुआ गाना
नवीन का हाल ही में एक गाना ‘मर गई तो’ रिलीज हुआ है। इस गाने को मशहूर गायक अखिल सचदेवा ने गाया है। नवीन ने इस गाने का निर्देशन किया है और इसमें अभिनय भी किया है। गाने में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर गीमा आशी और प्राची कदम भी नजर आई हैं। छह अलग-अलग राज्यों में शूट किए गए इस गाने को भोपाल के विठ्ठल मार्केट में आयोजित होली कार्निवल में लॉन्च किया गया।
स्थानीय कलाकारों को देंगे मौका
नवीन जियो सिनेमा पर रिलीज हुई फिल्म ‘क्रिस्पी रिश्ते’ में लेखक और सहायक निर्देशक के रूप में काम कर चुके हैं। वर्तमान में वे कई नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं, जिनमें स्थानीय कलाकारों को मौका देने की योजना है।