20, 21, 24, 26 और 27 मार्च को ही होगी नीलामी।
विदिशा की कृषि उपज मंडी में 19 मार्च से नौ दिनों तक नीलामी बंद रहेगी। मंडी प्रशासन ने इसकी जानकारी दी है।
.
19 मार्च को रंगपंचमी का अवकाश रहेगा। 22 मार्च को चौथा शनिवार और 23 को रविवार है। 25 मार्च को मां कर्मादेवी जयंती मनाई जाएगी। 28 और 29 मार्च को बैंकों की लेखाबंदी होगी। 30 मार्च को गुड़ी पड़वा और झूलेलाल जयंती है। 31 मार्च को ईद का त्योहार है। एक अप्रैल को बैंक का अवकाश रहेगा।
नियमित नीलामी 2 अप्रैल से होगी शुरू इस दौरान केवल पांच दिन ही मंडी में नीलामी होगी। ये दिन हैं- 20, 21, 24, 26 और 27 मार्च। नियमित नीलामी की प्रक्रिया दो अप्रैल बुधवार से फिर से शुरू होगी। किसानों से अनुरोध है कि वे इन तिथियों को ध्यान में रखकर अपनी योजना बनाएं।