Homeछत्तीसगढPM की सभा में 2 लाख भीड़ जुटाने का टारगेट: बिलासपुर...

PM की सभा में 2 लाख भीड़ जुटाने का टारगेट: बिलासपुर में बन रही एप्रोच रोड-पार्किंग और हेलीपेड; 27 मार्च तक पूरा करना होगा काम – Bilaspur (Chhattisgarh) News


30 मार्च को बिलासपुर आएंगे PM मोदी।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में प्रधानमंत्री मोदी की सभा में 2 लाख की भीड़ जुटाने का टारगेट रखा गया है। इसके लिए पार्टी नेताओं के साथ ही प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। 30 मार्च को होने वाले इस सभा बड़ी संख्या में वाहन आएंगे, इनके लिए 7 बड़ी पार्किंग बनाया गय

.

वहीं हेलीपेड के साथ ही एप्रोच रोड बनाया जा रहा है। सभा के लिए 1 लाख 30 हजार स्क्वेयर फीट जगह पर डोम और पंडाल लगाया जा रहा है। कलेक्टर ने जिले के अधिकारियों को जिम्मेदारी देकर 27 मार्च तक काम पूरा कर रिपोर्ट देने कहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को बिल्हा से लगे ग्राम मोहभट्ठा में सभा लेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है। पार्किंग, एप्रोच रोड और मैदान समतलीकरण का कार्य किया जा रहा है। यहां 55 एकड़ निजी जमीन का समतलीकरण किया गया है।

सभा में पहुंचने के लिए लोगों को दिक्कत न हो, इसके लिए आसपास 7 जगहों पर पार्किंग बनाया गया। वहीं हेलिपेड तो बनाया ही जा रहा है, कार्यक्रम स्थल तक पीएम मोदी के पहुंचने के लिए एप्रोच भी तैयार किया जा रहा है।

सभा के लिए मैदान तैयार कर डोम और पंडाल लगाने की तैयारी चल रही है।

कलेक्टर ने कार्यक्रम के लिए इन विभागों को सौंपी जिम्मेदारी-

  • डीएफओ को मांग के अनुरूप बैरिकेडिंग के लिए पर्याप्त मात्रा में बांस, बल्ली की व्यवस्था करना, कार्यक्रम स्थल, पार्किंग एवं हेलीपेड के आस-पास मधुमक्खी के छत्ते को हटाने और पेड़ों की छटाई का निर्देश दिया गया है।
  • पीडब्ल्यूडी डिवीजन एक व दो के ईई को सुरक्षा मानकों के अनुरूप मंच, हेलीपेड, ग्रीन रूम, सेफ हाऊस, बैरिकेडिंग, पण्डाल, डोम और उपयुक्तता तथा सुरक्षा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना व अन्य जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  • कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग विद्युत यांत्रिकी को कार्यक्रम स्थल में लगाए गए माइक, साउंड पॉवर बैक अप सहित और विद्युत व्यवस्था की जांच कर सुरक्षा मानकों के अनुरूप जेनरेटर और विद्युत व्यवस्था करना।
  • स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ को मानक अनुरूप एंबुलेंस, चिकित्सा दल सहित उपलब्ध कराना, आपात कालीन चिकित्सा हेतु बेस चिकित्सालय की व्यवस्था और सिम्स हॉस्पिटल में चिकित्सा व्यवस्था को सुनिश्चित कराना, वीआईपी प्रवास के दौरान ड्यूटी लगाना और अपोलो अस्पताल में आवश्यक व्यवस्था आदि सुनिश्चित कराना होगा।
  • जिला सेनानी होम गार्ड को सभी हेलीपेड, मंच, पार्किंग और आम जन के क्षेत्र में आवश्यकता नुसार अग्निशमन की व्यवस्था कराना, ईई पीडब्ल्यूडी विभाग से समन्वय कर पूरे पंडाल में फायर रिटार्डेंट स्प्रे सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए ।
  • पीएचई विभाग ईई को पर्याप्त संख्या में जल युक्त शौचालय का इंतजाम कराना, बैठक स्थल और पार्किंग स्थल में विभागीय स्तर पर, पर्याप्त मात्रा में पेयजल की व्यवस्था कराना शामिल होगा।
  • सीएमओ बिल्हा को सभी नगरीय निकायों से समन्वय कर पूरे कार्यक्रम स्थल, हेलीपेड, पार्किंग स्थल पर कार्यक्रम के पूर्व और बाद साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करानी होगी। सभास्थल के आसपास लगातार जांच की जा रही है।

नो फ्लाई जोन घोषित,अस्थाई मोबाइल टावर लगाने के निर्देश

कलेक्टर अवनीश शरण ने निर्देश जारी किया है कि सुरक्षा के लिहाज से मोहभट्ठा मैदान (बिल्हा) और आस-पास के इलाके को नो फ्लाई जोन घोषित किया जाता है। SECL और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विश्रामगृह को अधिग्रहित कर लिया गया है।

कार्यक्रम स्थल पर अस्थायी मोबाइल टॉवर की व्यवस्था रहेगी। कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर बीएसएनएल और रिलायंस जिओ कंपनी को टॉवर खड़ा करने के निर्देश दिए हैं। CMHO को निर्देशित किया गया है कि पीएम के आगमन के दौरान हेलीपेड और मंच पर रेपिड एंटीजन कोविड टेस्ट का इंतजाम रखा जाए। मुख्य मंच, सेफ हाऊस और पीएम मूवमेंट वाले स्थानों को सेनिटाइज किया जाए।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version