विदिशा में शुक्रवार को मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी मेंटेनेंस का काम करेगी। इस दौरान सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली कटौती रहेगी।
.
विद्युत वितरण कंपनी के अनुसार, राघवजी कॉलोनी फीडर पर आरडीएसएस योजना के तहत डीटीआर चार्जिंग का कार्य किया जाना है। इस कटौती से राघवजी कॉलोनी, राजपूत कॉलोनी, जत्तरापुरा, रामलीला चौराहा, मोहनगिरी, वैस दरवाजा, चाटर बक्स रोड और मंडी रोड के निवासी प्रभावित होंगे।
कटौती के बाद भी फॉल्ट की समस्या कंपनी ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है। उनका कहना है कि ये काम भविष्य में बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए जरूरी है। आवश्यकता पड़ने पर कटौती का समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि मेंटेनेंस के नाम पर लगातार बिजली कटौती की जा रही है। उनका आरोप है कि इन मेंटेनेंस कार्यों का कोई लाभ नहीं हो रहा है और फॉल्ट की समस्या फिर भी बनी रहती है।