सहरसा: 4 अप्रैल को , गर्मी से पहले बिजली व्यवस्था के मेंटेनेंस में जुटा विभाग
.
सहरसा शहर में गर्मी शुरू होने से पहले बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने की तैयारी तेज कर दी गई है। विद्युत विभाग ने 4 अप्रैल 2025 को प्री-समर मेंटेनेंस कार्यक्रम तय किया है। इसको लेकर
सुबह 11 से शाम 5 बजे तक चलेगा काम
कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि ओल्ड पावर सब-स्टेशन के 11 केवी गंगजला-1 और गंगजला-3 फीडर का मेंटेनेंस किया जाएगा। यह कार्य सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। इस दौरान 10 प्रमुख इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
बिजली विभाग के दफ्तर की फाइल फोटो
इन 10 इलाकों में रहेगा पावर कट
मेंटेनेंस के कारण हकपाड़ा, शिवपुरी, सिमराहा, कोशी प्रोजेक्ट, भविशाह चौक, पासवान टोला, कोशी रोड, गौतमनगर, बम्फर चौक और जय हैंड मोर चौक के उपभोक्ताओं को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा।
बिजली व्यवस्था के मेंटेनेंस में जुटा विभाग
कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि भीषण गर्मी में बिजली खपत बढ़ जाती है। ऐसे में पहले से ट्रांसफॉर्मर और बिजली लाइनों की जांच, मरम्मत और सब-स्टेशन के उपकरणों की देखरेख जरूरी है। इस मेंटेनेंस से गर्मी में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।
जरूरी कार्य पहले ही निपटा लें लोग
विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे 4 अप्रैल को अपने जरूरी कार्य पहले ही निपटा लें। किसी भी आपात स्थिति में विभाग के हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। विभाग का कहना है कि यह कार्य भविष्य में बेहतर बिजली सेवा सुनिश्चित करने की दिशा में अहम कदम है।