विदिशा में प्राचीन श्री रामलीला के अवसर पर मंगलवार को भव्य रामबारात निकाली गई। श्री रामलीला मेला समिति की आयोजित इस बारात में भगवान राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न चारों राजकुमार घोड़ों पर सवार होकर जनकपुरी की ओर निकले। ये बारात माधवगंज स्थित कांच मंदि
.
बारात की शोभा बढ़ाते हुए सबसे आगे घुड़सवार सैनिक चल रहे थे। उनके पीछे राजा-महाराजा पालकियों में विराजमान थे। महाराज दशरथ अपने रथ पर सवार होकर पुत्रों की बारात में शामिल हुए, जिनके साथ गुरुजन भी मौजूद थे।
बारात में बैंड-बाजे और भक्ति गीतों की धुनों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। मेला समिति के सदस्य और जनप्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में बाराती बने। मार्ग में जगह-जगह लोगों ने भगवान राम और उनके भाइयों का भव्य स्वागत किया। श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाते हुए पुष्प मालाएं पहनाईं और आरती उतारी। प्रत्येक घर के सामने लोग बारात के आने की प्रतीक्षा करते दिखे, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
बारात को देखकर मानो ऐसे लग रहा था जैसे की स्वयं भगवान श्री राम की बारात नगर में निकल रही हो। बारात के स्वागत के लिए जगह-जगह लोगों ने स्टॉल लगाकर पुष्प वर्षा की और बारातियों के लिए जल पानी की व्यवस्था भी की गई। इस दौरान कोतवाली थाना, निकासा, तिलक चौक, बड़ा बाजार, लोहा बाजार, बजरिया, रामलीला चौराहे होते हुए बारात देर रात रामलीला परिसर पहुंची। जहां पर भगवान श्री राम सहित चारों भाइयों के विवाह की रस्में निभाई गईं। वहीं जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा भगवान श्री राम की भव्य बारात को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
तस्वीरों में देखें राम बारात…
बारात में भगवान राम की आरती उतार कर उसका स्वागत किया गया।
राम बारात को देखने लगी लोगों की भीड़।
बारात के स्वागत के लिए लगाए गए स्टॉल।