Homeहरियाणाजींद में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही: छुट्टी के बाद स्कूल के...

जींद में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही: छुट्टी के बाद स्कूल के क्लास रूम में बंद किया बच्चा, दो घंटे बाद निकाला, घबराया – Haryana News


क्लास रूम में बंद बच्चा काफी घबराया हुआ था।

हरियाणा के जींद जिले के नरवाना में एसडी कन्या महाविद्यालय में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। महाविद्यालय में छुट्टी होने के बाद पहली कक्षा का बच्चा क्लास रूम में ही रह गया और स्टाफ कमरे को ताला लगाकर चला गया। करीब दो घंटे बाद बच्चे के परिजन पहु

.

परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। इसकी वीडियो भी परिजनों ने बनाई है। मामला सोमवार दोपहर बाद का है, जब नरवाना शहर थाना पुलिस व एसडीएम को दी शिकायत में आजाद नगर निवासी ईश्वर सिंह ने बताया कि उसका बेटा एसडी कन्या महाविद्यालय में पहली कक्षा में पढ़ता है।

सोमवार को छुट्टी के बाद उसका भाई नरेश बच्चे को लेने स्कूल गया था। कुछ देर तक जब बच्चा स्कूल के गेट पर नहीं आया तो उसने स्कूल के कर्मचारियों ने बात की। स्कूल कर्मचारियों ने कहा कि बच्चे को कोई घर ले गया। हालांकि बच्चे को लेने नरेश ही घर से आए थे।

क्लास रूम में बंद नजर आ रहा बच्चा।

इससे वे चिंतित हुए। स्कूल कर्मचारियों ने भी यहां-वहां बच्चे को तलाशा, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद वह स्वयं स्कूल स्टाफ के साथ ऊपर के कमरे गया और बच्चे को आवाज लगाई तो बच्चा कमरे के अंदर से बोला। नरेश ने स्टाफ को जल्दी से ताला खोलने की बात कही नहीं तो ताला तोड़ने की चेतावनी दी। नरेश ने कहा कि बच्चा बुरी तरह डरा व सहमा हुआ था।

इस पर जब स्कूल प्रबंधन से बात की गई तो बताया कि गलती से बच्चा स्कूल के अंदर रह गया था। नरेश ने बताया कि इस मामले में ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए कि भविष्य में किसी अन्य बच्चे के साथ ऐसा नहीं हो। नरेश ने बताया कि उन्होंने सोमवार को नरवाना शहर थाना पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने दो दिन का समय देते हुए बाद में कार्रवाई की बात कही है।

क्लास रूम का ताला खोलते स्टाफ सदस्य।

नरवाना शहर थाना में मामले के जांच अधिकारी गुरमीत ने बताया कि इसकी शिकायत पुलिस के पास आई है। दोनों पक्षों ने दो दिन का समय मांगा है। बुधवार को फिर से दोनों पक्षों को बुलाया जाएगा। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version