Homeराज्य-शहरविदिशा में महावीर जयंती की तैयारियां अंतिम चरणों पर: 10 अप्रैल...

विदिशा में महावीर जयंती की तैयारियां अंतिम चरणों पर: 10 अप्रैल को निकलेगी शोभायात्रा; शामिल होने वालों को मिलेगी एलईडी टीवी-इंडक्शन चूल्हा – Vidisha News


जैन मिलन संस्था कर रही घर-घर ध्वजा वितरण।

विदिशा में जैन मिलन संस्था भगवान महावीर की जयंती की तैयारियों में जुट गई है। संस्था के कार्यकर्ता घर-घर जाकर जैन ध्वजा का वितरण कर रहे हैं। साथ ही 10 अप्रैल को निकलने वाली शोभायात्रा के लिए लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं।

.

जैन मिलन विदिशा के अध्यक्ष सौरभ सिंघई ने बताया कि कार्यकर्ताओं की टीमें बनाई गई हैं। ये टीमें सभी जैन परिवारों के घरों तक पहुंच रही हैं। प्रत्येक घर को एक ध्वजा और शोभायात्रा का आमंत्रण कूपन दिया जा रहा है।

लकी ड्रॉ में मिलेगी एलईडी टीवी संस्था के मंत्री पंकज जैन ने बताया कि शोभायात्रा में शामिल होने वाले लोगों के लिए लकी ड्रॉ की व्यवस्था की गई है। इसमें 32 इंच की एलईडी टीवी, इंडक्शन चूल्हा समेत कई आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं।

समारोह में सपरिवार शामिल होने की अपील जैन मिलन के संस्थापक अध्यक्ष अतुल जैन ने सभी से 10 अप्रैल को होने वाले जन्मोत्सव समारोह में सपरिवार शामिल होने की अपील की है। जैन मिलन विदिशा एक सामाजिक संस्था है, जो अपने सेवा कार्यों से शहर में विशेष पहचान रखती है। संस्था का लक्ष्य है कि विदिशा के हर जैन घर पर धर्म ध्वजा लहराए।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version