Homeझारखंडविधायक ने पीड़ित परिवार को बंधाया ढांढ़स - latehar News

विधायक ने पीड़ित परिवार को बंधाया ढांढ़स – latehar News



महुआडांड़ | प्रखंड के हामी पंचायत में 30 मई से 2 जून तक आयोजित रुद्र यज्ञ के पाठ का समापन हो गया। इससे पूर्व बुधवार को जल यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों महिला, पुरुष और बच्चों ने भाग लिया। गुरुवार को भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों न

.

महुआडांड़ | ओरसापाठ में बुधवार की देर शाम नक्सलियों ने हिंसक घटना को अंजाम दिया था। घटना में सड़क निर्माण कार्य में लगे मुंशी अयूब खान को सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। निर्माण स्थल पर खड़ी जेसीबी और एक ग्रेडर वाहन में आग लगा दी गई थी। इस घटना की सूचना मिलते ही विधायक रामचंद्र सिंह शनिवार को समर्थकों के साथ ओरसापाठ गांव पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिवार और पीड़ित पत्नी से मिलकर गहरा संवेदना व्यक्त की तथा हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने एसडीपीओ शिवपूजन बहेलिया से मुलाकात कर घटना में शामिल अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। विधायक ने कहा कि इस हत्या कांड में शामिल सभी दोषियों को कानून के तहत सख्त सजा दिलाई जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version