Homeझारखंडविस्फोटक की चपेट में आया चरवाहा: बम फटने से उड़ी हाथ...

विस्फोटक की चपेट में आया चरवाहा: बम फटने से उड़ी हाथ की तीन ऊंगलियां, मवेशी चराने के दौरान हादसा – Palamu News



विस्टफोटक की चपेट में आया चरवाहा, हाथ की तीन ऊंगलियां उड़ी

झारखंड के पलामू जिले में बम फटने से एक चरवाहा उसकी चपेट में आ गया। घटना नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के रिसियप्पा गांव के जंगल में घटी है। इस हादसे में चरवाहे के हाथ की तीन ऊंगलियां उड़ गई। घायल चरवाहे को नाम जगदीश बैठा है।

.

मवेशी चराने के दौरान फटा बम

घटना उस समय हुई जब जगदीश अपने मवेशियों को चराने जंगल में गया था। वहां पलाश के पत्तों के ढेर पर बैठने जा रहा था। अभी उसने जमीन पर हाथ रखा ही था कि अचानक बम में विस्फोट हो गया। घायल अवस्था में वह किसी तरह अपने घर पहुंचा। जहां से परिजन उसे छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।

शिकार के लिए लगाया गया था बम

नौडीहा बाजार के थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी के अनुसार, जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए किसी ने बम लगाया था, जिसकी चपेट में ग्रामीण आ गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बम लगाने वाले व्यक्ति की तलाश में जुटी है। सूत्रों के अनुसार, इस क्षेत्र में जंगली जानवरों के शिकार के लिए देसी बम का इस्तेमाल एक आम बात है, जिससे कई बार निर्दोष ग्रामीण इसके शिकार हो जाते हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version