वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ महिलाएं झगड़ा रोकने का प्रयास कर रही हैं।
शिवपुरी के सूढेश्वर महादेव मंदिर के पांच दिवसीय वार्षिक मेले में शनिवार दोपहर दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के युवक एक-दूसरे पर लात-घूंसों से हमला करने लगे। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ महिलाएं झगड़ा रोकने का प्रयास कर रही हैं। इस दौरान कुछ युवकों के कपड़े तक फट गए। घटना में एक युवक के घायल होने की सूचना सामने आई है।
आरोपी पुलिस को देखते ही भाग निकले मेले में तैनात पुलिस बल को जैसे ही झगड़े की सूचना मिली, वो तुरंत मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देखते ही आरोपी भाग निकले। घायल युवक ने शनिवार शाम को अमोला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मकर संक्रांति पर लगता है ये मेला गौरतलब है कि सूढेश्वर महादेव मंदिर में प्रतिवर्ष मकर संक्रांति से पांच दिवसीय मेला लगता है, जिसमें आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन और मेला देखने आते हैं।