Homeबिहारवैशाली में सरपंच के घर पर बदमाशों ने की फायरिंग: मारपीट...

वैशाली में सरपंच के घर पर बदमाशों ने की फायरिंग: मारपीट में दो बेटे घायल; जेल से रिहा होकर आया था मुख्य आरोपी – Hajipur (Vaishali) News



वैशाली के सराय में सरपंच के घर पर हमले की घटना सामने आई है। पौरा मदनशेर के सरपंच अमरनाथ राय के दोनों बेटे अंकुश कुमार और अभिषेक कुमार घायल हो गए हैं। मुख्य आरोपी की पहचान पौरा मदनशेर निवासी स्वर्गीय जग्गू राय का बेटा रामकुमार राय के रूप में हुई है।

.

रामकुमार और उसके पांच साथियों ने सरपंच के घर पर चढ़कर छह राउंड फायरिंग की। घायल दोनों भाइयों को पुलिस सदर अस्पताल हाजीपुर ले गई है। अस्पताल में आरोपी रामकुमार के समर्थक भी पहुंच गए। वहां फिर से सरपंच से उलझने लगे। हालांकि, मामला शांत करा दिया गया। पुलिस की सूचना मिलते ही आरोपी मौके से भाग निकले।

सरपंच ने बताया कि आरोपी रामकुमार आतंक मचाए हुए है। पंचायत स्तर पर कई विवादों का निपटारा किया गया था। न्यायपूर्ण पंचायती से नाराज होकर रामकुमार उन्हें धमकी देता रहा है। आरोपी हाल ही में जेल से छूटकर आया था।

आरोपी पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज

रामकुमार पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। 28 अक्टूबर 2023 को उसने गांव के सुजीत कुमार से फॉरेस्ट विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख रुपए ठगे थे। रुपए मांगने पर सुजीत पर जानलेवा हमला कर दिया था। इस मामले में सराय थाने में केस दर्ज है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version