कुंदन पाल | ललितपुरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
ललितपुर में छात्रा की संदिग्ध मौत।
ललितपुर के थाना बार क्षेत्र में बुधवार को एक छात्रा की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मृतका 11वीं कक्षा की छात्रा थी। घटना देवरान गांव की है। छात्रा के पिता अपनी पत्नी के साथ दोपहर में फसल की थ्रेसिंग के लिए खेत गए थे। छात्रा कोचिंग जाने की बात कहकर घर पर थी। उसके छोटे भाई-बहन स्कूल गए थे।
दोपहर में जब छात्रा का भाई स्कूल से लौटा, तो उसने बहन को कमरे में मृत अवस्था में पाया। उसने तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिवार ने शाम को पुलिस को घटना की जानकारी दी।
मौके पर पहुंची पुलिस को छात्रा के गले और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान मिले हैं। क्षेत्राधिकारी तालबेहट अभय नारायण राय, थानाध्यक्ष राजा दिनेश प्रताप सिंह और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्राधिकारी तालबेहट के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।