Homeमध्य प्रदेशवैश्य समाज का 25 मई को विशेष आयोजन: इंदौर में विधवा-विधुर...

वैश्य समाज का 25 मई को विशेष आयोजन: इंदौर में विधवा-विधुर और प्रौढ़ों का परिचय सम्मेलन होगा, 25 वैश्य घटकों के लोग होंगे शामिल – Indore News



मध्य प्रदेश वैश्य महासम्मेलन एक विशेष पहल कर रहा है। संगठन 25 मई को इंदौर के रवींद्र नाट्य गृह में विशेष परिचय सम्मेलन का आयोजन करेगा। इस सम्मेलन में वैश्य समाज के विधवा-विधुर, प्रौढ़, तलाकशुदा और दिव्यांग प्रत्याशी शामिल होंगे।

.

म.प्र. वैश्य कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष गिरीश अग्रवाल और संगठन के प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता की पहल पर यह आयोजन हो रहा है। इसमें वैश्य समाज के 25 घटकों के प्रत्याशी एक मंच पर आएंगे। वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल, टीकमचंद गर्ग, दिनेश मित्तल और विष्णु बिंदल के मार्गदर्शन में तैयारियां चल रही हैं।

संगठन के प्रदेश महामंत्री अरविंद बागड़ी और परिचय सम्मेलन के प्रमुख संयोजक राजेश गर्ग के अनुसार, यह पहली बार है जब विशिष्ट श्रेणी के प्रत्याशियों को एक मंच पर लाया जा रहा है। इसमें 38 वर्ष से अधिक आयु के अविवाहित लोग भी शामिल हो सकेंगे।

सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रत्याशियों को vaishayparinay एप डाउनलोड करना होगा। इस एप के जरिए वे प्रविष्टि-पत्र भर सकते हैं। सम्मेलन में भाग लेने और परिचय पुस्तिका में प्रविष्टि के लिए कोई शुल्क नहीं है। हाल ही में इंदौर में वैश्य कल्याण ट्रस्ट के कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवियों ने इस एप का लोकार्पण किया। परिचय सम्मेलन की तैयारियों हेतु सभी प्रमुख वैश्य घटकों के वरिष्ठों की एक समिति का गठन किया जा रहा है और जल्द ही उनकी बड़ी बैठक का आयोजन भी रंगपंचमी के पश्चात किया जाएगा। 8 हजार प्रविष्टियों वाले सामान्य एवं उच्च शिक्षित प्रत्याशियों की निशुल्क जानकारी देने वाला एप भी सभी वैश्य बंधुओं को उपलब्ध कराने की तैयारियां की जा रही हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version