नर्मदापुरम में तेज धूप पड़ रही है।
नर्मदापुरम में पिछले एक सप्ताह से दोपहर में चिलचिलाती धूप पड़ रही है। पारा भी 39 डिग्री तक पहुंच रहा है, जिससे लोग परेशान है।
.
वहीं मौसम वैज्ञानिक डॉ. वीएस यादव के अनुसार 19 और 20 मार्च को हल्की बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण जिले में अगले चार से पांच दिनों के अंदर हल्की बारिश होने की संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा सहित आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है।
खेतों में लगी गेहूं, चने की फसल को नुकसान नहीं कृषि वैज्ञानिक राजेंद्र पटेल ने बताया कि मौसम परिवर्तन से अब फसलों को नुकसान की संभावनाएं नहीं हैं। वर्तमान में गेहूं व चना दोनों ही फसलों की कटाई जिले में किसानों ने शुरू करा दी है। हालांकि अगर बारिश होती है तो ऐसे में खुले में पड़ी कटी हुई फसल या अनाज को नुकसान हो सकता है। इसलिए किसान बारिश होने की चेतावनी के दौरान फसलों की कटाई रोक दें। साथ ही अगर कटी हुई फसल खेतों में है तो उसे बारिश से पहले थ्रेसर से निकाल कर सुरक्षित कर लें।
पिछले पांच दिनों का तापमान 13 मार्च- 38.9 31.8
14 मार्च- 39.4 32.6
15 मार्च- 39.8 34.0
16 मार्च- 37.8 31.6