गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के सरैया वार्ड नंबर-1 में एक महिला को आरोपियों ने चाकू गोद दिया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई। जख्मी अवस्था में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जख्मी महिला की पहचान जिले के पियाउर गांव न
.
बताया जाता है कि महिला अपने मायके के सरैया वार्ड नंबर एक निवासी अपने पिता शराफत अली के यहां आई थी। जख्मी महिला और उसके भाई ने बताया की उसके मोहल्ले के निवासी नामजद आरोपी उसके घर के पास शराब बेचने का काम करता था। जिसे उसका चचेरा भाई ने रोक लगाने और शराब नहीं बेचने को लेकर विरोध किया गया लेकिन आरोपी उलझ गया। मारपीट करने लगा। जब उसकी बहन विवाद के बारे में पूछा तब आरोपी ने उसके पेट मे चाकू गोदने की कोशिश की लेकिन वह गिर गई जिससे चालू महिला के पैर में लग गई।
घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। वहीं जख्मी महिला को तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया जहां महिला का इलाज चल रहा है । इस संदर्भ में।नगर थानाध्यक्ष ओपी चौहान ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है एक महिला जख्मी है। हमारे थाना की पुलिस सदर अस्पताल में पहुंच कर उसका फर्द बयान ली है। जिसके आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।