सामाजिक न्याय और दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग जिला आगर मालवा ने जिले के दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु 4 दिवसीय परीक्षण और चिन्हांकन शिविर का आयोजन आज मंगलवार से किया है।
.
सामाजिक न्याय विभाग के निलेश झांसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आगर मालवा में नगर पालिका परिषद को सम्मिलित करते हुए दिव्यांगजन शिविर आयोजित किया गया है। जिसमें पहले चरण में केंद्र सरकार की एडीप योजना अंतर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को ) के सहयोग से पात्र करीब 40 दिव्यांगों का दोपहर 3 बजे तक परीक्षण और दस्तावेजों का निरीक्षण करते हुए चिन्हांकित कर लिस्ट किया गया है। शिविर शाम 5 बजे तक जारी रहेगा।
इस दौरान जिला चिकित्सालय के चिकित्सक, नगरपालिका कर्मचारी और सामाजिक न्याय विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। दूसरे चरण में चिन्हांकित पात्र दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे।