शाजापुर के मक्सी रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक बुजुर्ग भिखारी महिला का शव मिला। नागदा जा रही ट्रेन में यात्रा के दौरान महिला की मौत हो गई।
.
जीआरपी चौकी मक्सी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना शाम 6 बजे के करीब सामने आई। मृतक महिला के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान धन्सो बाई (पति मोहम्मद नूर) के रूप में हुई, जिसका पता अशोकनगर का था। हालांकि, उसके वोटर आईडी कार्ड पर गुना का पता दर्ज था। दोनों पतों पर जांच की गई, लेकिन महिला के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी।
रेलवे स्टेशन से शव को नगर परिषद के कर्मचारियों ने ट्रैक्टर-ट्राली में रखकर शाजापुर जिला अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात मृतक के नाम पर मर्ग दर्ज कर लिया है। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी, जिससे मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।