अपर सत्र न्यायालय के न्यायाधीश सुनील कुमार कौशिक ने चार वर्ष पुराने एक हत्याकांड में सोमवार शाम तीन दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही प्रत्येक दोषी पर सात हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है।
.
अभियोजन अधिकारी दिलीप सिंह ठाकुर के अनुसार, हटा थाना क्षेत्र के जमुनिया हार में स्थित खजुरिया नाले के पास एक शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान पंचम लाल अहिरवार के रूप में की। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि मृतक के साले भरत अहिरवार ने अपने दो साथियों नरेंद्र अहिरवार और संदीप पाली के साथ मिलकर अपने जीजा की हत्या कर दी थी।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। चार वर्षों तक चले ट्रायल में अभियोजन पक्ष ने पुख्ता साक्ष्य और गवाहों के बयान प्रस्तुत किए। सभी साक्ष्यों और गवाहियों के आधार पर कोर्ट ने तीनों दोषियों को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई।