शाजापुर से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 85 तीर्थ यात्री असम में स्थित कामाख्या देवी के दर्शन के लिए रवाना हुए।
.
मां राजराजेश्वरी मंदिर से तहसीलदार मधु नायक, पटवारी ललित कुंभकार पार्षद प्रतिनिधि अजय चंदेल और पार्षद प्रतिनिधि सतीश राठौर ने रविवार सुबह पुष्प वर्षा कर और माला पहना तीर्थ यात्रियों को दो बसों के माध्यम से शुजालपुर रवाना किया। जहां से ट्रेन के माध्यम से जिले के कुल 115 तीर्थ यात्री कामाख्या देवी के दर्शन करने के लिए रवाना होंगे। मां राजराजेश्वरी मंदिर पर तीर्थ यात्रियों को विदा करने आए उनके परिजन भी बड़ी संख्या मौजूद रहे।