मृतक रविंद्र खेती का काम करता था।
छतरपुर में मंगलवार रात सड़क हादसे में दूल्हे की मौत हो गई। घटना नौगांव थाना स्थित मऊ सहानिया के पास शीलाप पुलिया की है। जहां अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक रविंद्र घायल हो गया, स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। कुछ दे
.
मृतक के चाचा अजय ने बताया कि परिवार में शादी की तैयारियां चल रही थीं।
7 मई को थी मृतक की शादी जानकारी के अनुसार माधौपुर निवासी 23 साल के रविंद्र उर्फ मिंटू की शादी 7 मई को होनी थी। वह मंगलवार शाम को शादी के कार्ड लेने मऊ गया था। वापस लौटते समय एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
घटना के बाद परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
अज्ञात वाहन की तलाश जारी- थाना प्रभारी नौगांव थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है। बुधवार सुबह पुलिस ने पंचनामा बनाया। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।