फिरोज खान| भदोही (संत रविदास नगर)4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भदोही नगर में विचरण करते पशुओं की समस्या दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। सड़कों पर घूम रहे गोवंश से यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही है। नगर पालिका परिषद के पास काउ कैचर वाहन होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
पशुपालक अपने बेकार गोवंशों को खुले में छोड़ देते हैं। ये पशु दिन-रात सड़कों, तिराहों और चौराहों पर घूमते रहते हैं। कई बार सड़क के बीच में ही बैठ या सो जाते हैं।
नगर के मुख्य मार्ग पर वाहनों की तेज आवाजाही के कारण दुर्घटना का खतरा बना रहता है। छोटी-मोटी दुर्घटनाएं आए दिन होती रहती हैं।
नगर में दो गौ आश्रय संचालित किए जा रहे हैं, जिन पर लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। फिर भी गौशाला योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। नगर पालिका परिषद की ओर से इस समस्या को हल करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।
नगर पालिका परिषद के ईओ धर्मराज सिंह का कहना है कि ऐसे गोवंशों को पकड़कर रैमलपुर और पिपरीस के गौशाला में भेजा जा रहा है। लेकिन जमीनी हकीकत इससे अलग है। काउ कैचर वाहन बेकार पड़ा है और सड़कों पर आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है।