Homeराज्य-शहरशादी में 2 से ज्यादा डीजे होने पर जुर्माना: आलीराजपुर के...

शादी में 2 से ज्यादा डीजे होने पर जुर्माना: आलीराजपुर के कुंडवाट में दहेज, दारू और डीजे पर फिजूलखर्ची रोकने के लिए बैठक – alirajpur News


आलीराजपुर जिले के फूलमाल के पास कुंडवाट गांव में मिशन डी-3 यानी दहेज, दारू और डीजे पर होने वाले फिजूलखर्च को रोकने के लिए सोमवार को बैठक हुई।

.

ग्राम पटेल शमशेर पटेल ने बताया कि शादी-ब्याह जैसे आयोजन में सिर्फ एक जोड़ी यानी दो ही डीजे बजाए जा सकेंगे। दो से अधिक डीजे पर जुर्माना लगाया जाएगा और शादी में असहयोग किया जाएगा।

शादी ब्याह, नुक्ता आदि में विदेशी शराब पर रोक रहेगी, जिनकी घर में आयोजन होंगे, वे इस प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं करेंगे। यदि करते हैं तो जुर्माना लगेगा। रीति रिवाज, पूजा में सिर्फ महुआ शराब और ताड़ी का उपयोग किया जाएगा।

इसी प्रकार से प्रेम प्रसंग के चलते भाग जाने जैसे 5 बिन्दुओं पर पहले गांव में निर्धारित रेट अनुसार समझौते पर सहमति बनी। यह भी कहा गया कि घर, परिवार, फलिया या गांव वालों के अनुचित दबाव पर पुलिस का सहारा लेकर कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर मिशन D3 के संयोजक के रूप में काम कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता नितेश अलावा भी थे। उन्होंने समाज में फैली कुरीतियों पर काम करने, क्षेत्रवाद, पार्टीवाद, संगठनवाद से ऊपर उठकर D3 नियंत्रण पर एक्शन लेने की बात कही।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version