बांका में शादी से 16 दिन पहले एक लड़की ने सुसाइड कर लिया। लड़की अपने मंगेतर से फोन पर बात करने के बाद फांसी के फंदे से लटक गई। घटना धोरैया थाना क्षेत्र के बेली गांव की है।मृतका की पहचान बदरी मंडल की बेटी सुनिता कुमारी के रूप में हुई है।
.
20 अप्रैल को होनी थी शादी
सुनिता की शादी 20 अप्रैल को तय थी। शुक्रवार की रात उसका अपने मंगेतर से फोन पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद वह अपने कमरे में चली गई और दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर तक बाहर न आने पर परिजनों को संदेह हुआ।
जब दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर का मंजर देखकर परिवार के होश उड़ गए। सुनिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। चीख-पुकार मच गई और घर में कोहराम छा गया।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
सूचना मिलने पर धोरैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से शव को फंदे से नीचे उतारा गया और पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया।
सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल्स के आधार पर ही आत्महत्या के सही कारणों का पता चल सकेगा।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। सुनिता के सगे-संबंधी और पड़ोसी भी इस घटना से गहरे सदमे में हैं।