घायल जश्नजोत सिंह जानकारी देते हुए।
जगराओं में एक दुकानदार और ग्राहक के बीच मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दुकानदार ने तलवार से हमला कर तीन लोगों को घायल कर दिया। घटना शुक्रवार को हुई। केवल सिंह और उनका बेटा जश्नजोत सिंह बाइक पर जा रहे थे।
.
एक दिन पहले जश्नजोत ने अपनी बुलेट में ब्रेक की तार डलवाई थी। लेकिन शुक्रवार को दुकानदार ने उनकी बाइक रोक ली। बहस के बाद दुकानदार ने दुकान में रखी तलवार निकालकर दोनों पर हमला कर दिया। वही मौके पर मौजूद जगतार सिंह ने झगड़ा छुड़वाने की काफी कोशिश की। लेकिन इस दौरान तलवार उसकी बाजू पर लग गई, जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए
आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जश्नजोत के सिर पर टांके लगा कर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया। थाना सिटी के इंचार्ज वरिंदर सिंह उप्पल ने कहा कि शहर में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।