Homeराज्य-शहरशावकों के साथ दिखी बाघिन पी 141: पन्ना टाइगर रिजर्व में...

शावकों के साथ दिखी बाघिन पी 141: पन्ना टाइगर रिजर्व में रोमांचक नजारे को कैमरे में किया रिकॉर्ड – Panna News


पन्ना टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को बाघों के दीदार हुए हैं। बाघिन पी 141 के चार शावक पर्यटकों की जिप्सियों के सामने अठखेलियां करते नजर आए हैं। सफारी के दौरान पर्यटकों ने यह नजारा कैमरे में कैद कर लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

.

पन्ना टाइगर रिजर्व में मंगलवार को सफारी के लिए पर्यटक जिप्सियों में सवार होकर बाघों के दीदार व प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने पहुंचे थे। इस दौरान पर्यटको को बाघिन पी 141 के चार विचरण करते नजर आए। चारों शावक कुछ देर तक अठखेलियां करते रहे। पर्यटकों की जिप्सी के सामने से निकले। टूरिस्ट्स ने इस नजारे का मोबाइल से वीडियो बना लिया। दरअसल, पीटीआर में 90 से अधिक छोटे बड़े बाघ विचरण कर रहे हैं। इसमें बाघिन पी 141 के चार शावक 8 महीने के हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version