शाहजहांपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नदी में डूबे 3 बच्चों का नहीं चला-पता।
शाहजहांपुर में तीन बच्चे नदी में डूब गए। घटना सोमवार दोपहर करीब दो बजे की है। थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला मामूड़ी से 10 वर्षीय शाहरूख अपने भाई और दोस्तों के साथ ककरा कला स्थित गर्रा नदी गया था।
नदी किनारे नहाते समय शाहरूख डूबने लगा। उसे बचाने के लिए 12 वर्षीय अख्लाक कूदा। फिर एक और बच्चा भी बचाने के प्रयास में डूब गया। शाहरूख के भाई ने तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस देर से पहुंची। उनके पास न गोताखोर थे, न बचाव का कोई इंतजाम। पुलिस सिर्फ देखकर वापस लौट गई। अंधेरा होने पर पुलिस ने कहा कि अब सुबह तलाश की जाएगी।
पिता ने कहा रातभर यहीं करेंगे इंतजार।
खाली हाथ पहुंची पुलिस ने सुबह तलाश करने की बात कही।
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि पुलिस टीमें बच्चों की तलाश कर रही हैं। SDRF को भी सूचित कर दिया गया है। उनके आने के बाद खोज अभियान तेज किया जाएगा। परिजन रात भर नदी किनारे बैठकर अपने बच्चों का इंतजार करते रहे। तीनों बच्चों के परिवारों में मातम का माहौल है।