Homeहरियाणाशाहबाद में पेड़ से टकरा खाई में पलटा ट्राला: 2 घंटे...

शाहबाद में पेड़ से टकरा खाई में पलटा ट्राला: 2 घंटे केबिन में फंसे रहे ड्राइवर-कंडक्टर; ग्रामीणों ने मंगवाई हाइड्रा मशीन – shahbad (kurukshetra) News


शाहबाद में जलेबी पुल के पास खाई में पलटा ट्राला।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में शाहाबाद के जलेबी पुल के पास आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। शाहबाद के गांव ठोल की तरफ़ से आ रहे ट्राला जलेबी पुल के पास कोल्ड स्टोर पर आकर बेकाबू होकर पेड़ से टकराने के बाद साथ बनी खाई में पलट गया। इसके पलटने से ट्राले में ड्रा

.

जानकारी अनुसार गांव ठोल की तरफ से शाहबाद की ओर आ रहा ट्राला अचानक अनियंत्रित हो गया और पेड़ से टकराकर साथ बनी खाई में पलट गया। वही जैसे ही सूचना आसपास के गांव के लोगों को मिली, तुरन्त ग्रामीणों ने चालक और परिचालक को बाहर निकालने के प्रयास शुरू कर दिए। मौके पर ट्राले को सीधा करने के लिए हाइड्रा मशीन भी मंगवाई गई।

हादसे के बाद मौके पर लगी भीड़ चालक परिचालक को निकालते हुए।

ग्रामीणों ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस घटना की सूचना मिली तुरन्त मौके पर पहुंचे और दोनों को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास किये। करीब दो घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों चालक और परिचालक को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका। दोनों को इलाज के लिए शाहबाद के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version