Homeपंजाबशिअद उम्मीदवार घुम्मन दिलरोज के परिवार से मिले: बोले-हाईकोर्ट में बहस...

शिअद उम्मीदवार घुम्मन दिलरोज के परिवार से मिले: बोले-हाईकोर्ट में बहस करके हत्यान नीलम को दिलाउंगा फांसी;लोकल कोर्ट सुना चुकी मौत की सजा – Ludhiana News


शिअद के उम्मीदवार एडवोकेट परउपकार सिंह घुम्मन दिलरोज के परिवार के साथ मुलाकात कर जानकारी देते हुए।

पंजाब के लुधियाना में आज शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार एडवोकेट परउपकार सिंह घुम्मन मृतक बच्ची दिलरोज के परिवार से मिले। उनके साथ पूर्व मंत्री हीरा सिंह गाबड़िया भी थे। एडवोकेट घुम्मन का नाम उस समय चर्चा में ज्यादा आया था जब उन्होंने 4 साल की बच्ची दि

.

एडवोकेट घुम्मन को मिल रही लोगों की सहानुभूति

दिलरोज की हत्यारन को सजा दिलवाने और पूरा केस मुफ्त लड़ने के कारण आज एडवोकेट घुम्मन को लोगों की सहानुभूति भी मिल रही है।

जानकारी देते हुए एडवोकेट घुम्मन ने कहा कि दिलरोज की मौत के बाद से ही वह परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे है। बच्ची और उसके परिवार को इंसाफ दिलवाने की अभी तक वह लड़ाई लड़ रहे है। सेशन कोर्ट से नीलम को फांसी सजा पिछले साल आज ही के दिन दिलवाई गई थी।

दिलरोज की तस्वीर के साथ उसके माता-पिता।

घुम्मन ने कहा कि अब नीलम ने हाईकोर्ट में रहम की याचिका दायर की है लेकिन वहां भी उसे मुंह की खानी पड़ेगी। हाईकोर्ट में मैं खुद बहसबाजी करके अदालत से उसकी फांसी बरकरार रखने की अपील करुंगा। इसके बाद यदि नीलम राष्ट्रपति के पास या सुप्रीम कोर्ट जाती है तो वहां तक भी उसका पूरा मुकाबला किया जाएगा।

3 साल से बढ़ा पंजाब में अपराध

शिअद के प्रधान सुखबीर बादल ने साफ आदेश दिए है कि बच्ची दिलरोज के मामले में पूरा अकाली दल परिवार के साथ है। शिअद बच्ची को इंसाफ दिलवाने के लिए हर लड़ाई लड़ेगा।

घुम्मन ने कहा कि पिछले 3 साल से पंजाब में अपराध इतना बढ़ गया है कि रोजाना कानून व्यवस्था बिगड़ रही है। आम आदमी पार्टी की लीडरशिप इस पर कंट्रोल नहीं कर पा रही। इन्हीं कारणों के चलते आप दिल्ली में हारी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version