जहानाबाद के सदर प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय मेघडिया में शिक्षिका का कक्षा में सोते हुए का वीडियो वायरल हुआ है। इसके ग्रामीणों ने स्कूल में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय निवासी आदित्य कुमार ने बताया कि शिक्षिका न तो समय पर विद्यालय आती हैं और न
.
उन्होंने कहा कि मध्याह्न भोजन की व्यवस्था भी सही नहीं है। इस मामले में पहले भी अधिकारियों से शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
12 बच्चे आते हैं स्कूल
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मोहन चौधरी ने बताया कि स्कूल में 32 बच्चों का नामांकन है, लेकिन रोजाना सिर्फ 12 बच्चे ही आते हैं। स्कूल में 5 शिक्षिकाएं नियुक्त हैं। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो कुछ महीने पुराना है। मामले की जांच की जा रही है और शिक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद जहां खातून ने स्थिति की गंभीरता बताते हुए कहा कि शिक्षिकाएं उनकी बात नहीं मानतीं और बच्चों को ठीक से नहीं पढ़ातीं। मध्याह्न भोजन मेन्यू के अनुसार बनाया जाता है। अतिरिक्त शिक्षकों को दूसरे विद्यालयों में भेजने का प्रस्ताव भी विचाराधीन है।