Homeराज्य-शहरशिमला-धर्मशाला रोड पर पत्थर-झाडिय़ां डाल रास्ता किया बंद: जमीन विवाद, व्यक्ति...

शिमला-धर्मशाला रोड पर पत्थर-झाडिय़ां डाल रास्ता किया बंद: जमीन विवाद, व्यक्ति बोला-अपनी जमीन से सड़क निकाले विभाग, वाहन ड्राइवर परेशान – Bilaspur (Himachal) News


शिमला-धर्मशाला नेशनल हाईवे पर व्यक्ति द्वारा डाले गए पत्थर और झाड़ियां।

हिमाचल प्रदेश के शिमला-धर्मशाला नेशनल हाईवे पर मंगरोट में बुधवार को यातायात बाधित हो गया। राजन कांत शर्मा नाम के व्यक्ति ने सड़क पर पत्थर और झाडिय़ां डालकर रोड को एकतरफा कर दिया। इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

.

प्रशासन से कई बार की शिकायत

राजन कांत का कहना है कि निशानदेही में उनकी जमीन निकली है। वह चाहते हैं कि पीडब्ल्यूडी विभाग अपनी जमीन से सड़क निकाले। इससे वह अपनी जमीन पर व्यवसाय कर सकेंगे। उन्होंने कई बार प्रशासन से शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।

पहले भी कर चुके रास्ता बंद

यह पहली बार नहीं है, जब राजन कांत ने सड़क रोड को बाधित किया है। इससे पहले भी वह रेहड़ी, चाय का खोखा और चारपाई लगाकर सड़क को एक तरफा बंद कर चुके हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उनकी समस्या का जल्द समाधान किया जाए, ताकि उन्हें बार-बार ऐसा कदम न उठाना पड़े।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version