शिमला में आग की लपटों से घिरी बस जलती हुई।
शिमला जिले के रामपुर में बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रामपुर डिपो की हिमाचल पथ परिवहन की बस में साढ़े 11 बजे अचानक आग लग गई। बस ड्राइवर मदन की सतर्कता से सभी यात्रियों की जान बच गई।
.
घटना शिंगला के हाउसिंग बोर्ड के पास की है। बस ड्राइवर मदन यात्रियों को बिठाने के लिए बस रोक रहे थे। इसी दौरान उन्होंने बस के अंदर से धुआं निकलते देखा। तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए सभी यात्रियों को बस से बाहर निकलने को कहा। कुछ ही देर में पूरी बस आग की चपेट में आ गई और जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
हिमाचल पथ परिवहन की बस जलती हुई।
HRTC की कार्यप्रणाली पर नाराजगी
स्थानीय लोगों ने हिमाचल पथ परिवहन की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि इस रूट पर पुरानी बसें चलाई जाती हैं। ये बसें अक्सर रास्ते में खराब हो जाती हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी होती है। रामपुर डिपो में करीब 15 ऐसी बसें हैं जो अपना जीवनकाल पूरा कर चुकी हैं। इसके बावजूद इन्हें ग्रामीण मार्गों पर चलाया जा रहा है।