Homeछत्तीसगढकांकेर के जंगल में 2 IED बरामद: सर्चिंग पर निकले जवानों...

कांकेर के जंगल में 2 IED बरामद: सर्चिंग पर निकले जवानों ने किया डिफ्यूज, नक्सलियों की साजिश नाकाम – Kanker News


छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के अति नक्सल प्रभावित पानीडोबर इलाके में जवानों ने 2 आईईडी बरामद की है, जिसे मंगलवार को सर्चिंग पर निकले जवानों ने ब्लॉस्ट कर निष्क्रिय कर दिया गया है। पूरा मामला कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र का है।

.

सुरक्षाबलों के लगातार ऑपरेशन से बौखलाए नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए पानीडोबर के जंगलों में IED प्लांट किया था। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इलाके की बारीकी से तलाशी ली गई। जवानों को दो आईईडी मिलीं।

कांकेर जिले के पानीडोबर इलाके में 2 आईईडी बरामद

नक्सलियों की TCOC कैंपेन

नक्सली फरवरी से मई तक टैक्टिकल काउंटर ऑफेंसिव कैंपेन (टीसीओसी) चलाते हैं। इसे देखते हुए सुरक्षाबल और पुलिस के जवान अलर्ट मोड पर हैं। जवान लगातार नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं।

जवानों ने IED रिफ्यूज किया

नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम

बता दें कि, पिछले कुछ समय से नक्सलियों को लगातार झटके लग रहे हैं। कई नक्सली एनकाउंटर में मारे गए हैं। इसके डर से अन्य नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं और पुलिस को सफलता मिल रही है। मंगलवार को एक बार फिर नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हो गई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version