हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक तेज रफ्तार गाड़ी ने 8 वर्षीय बच्ची को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। आज घायल बच्ची को रामपुर से शिमला रेफर किया गया है। घटना रामपुर के नोगली में शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे हुई। बच्ची का नाम रिया
.
बच्ची के पिता छेवांग टाशी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गाड़ी नंबर HP 41-0722 के ड्राइवर ने उनकी बेटी को टक्कर मार दी। बच्ची के सिर, माथे और पीठ पर गंभीर चोटें आईं। घायल बच्ची को तत्काल खनेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पिता का आरोप है कि ड्राइवर की तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई। डिसी नरेश शर्मा ने पुष्टि की कि पुलिस ने गाड़ी ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुटी है।