Homeराज्य-शहरशिमला में HRTC बस की टक्कर से व्यक्ति की मौत: नहीं...

शिमला में HRTC बस की टक्कर से व्यक्ति की मौत: नहीं हुई पहचान; बस-स्टैंड से बाहर निकल रही थी गाड़ी, हिरासत में ड्राइवर – Shimla News


शिमला के ओल्ड बस स्टैंड में खड़ी एचआरटीसी बस

शिमला के ओल्ड बस स्टैंड पर मंगलवार शाम एक व्यक्ति एचआरटीसी बस की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। मृतक के शव का आज आईजीएमसी शिमला में पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। अभी शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

.

सूचना के अनुसार, मंगलवार शाम 7:30 बजे शिमला-नालहट्टी रूट की गाड़ी, बस-स्टैंड से बाहर निकल रही थी। इस दौरान टैक्सी स्टैंड के सामने एक व्यक्ति अचानक बस की चपेट में आ गया। यात्रियों से भरी बस की टक्कर के बाद बस अड्डे पर अफरा-तफरी मच गई। घायल व्यक्ति को तुरंत दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शिमला का ओल्ड बस स्टैंड

ड्राइवर को हिरासत में लिया

पुलिस ने बस को उसी वक्त डिटेन किया और ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया है। इसके बाद यातायात को सुचारू चलाने के लिए ओल्ड बस स्टैंड के एग्जिट गेट को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही- राठौर

एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेंद्र राठौर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। हादसे के कारणों की जांच के लिए पुलिस बस स्टैंड के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version