शिवपुरी जिले में अक्षय तृतीया के अवसर पर विभिन्न समाजों द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलनों का आयोजन किया गया। इस वर्ष सभी आयोजन गैर-शासकीय स्तर पर संपन्न हुए।
.
शिवपुरी शहर के गणेश कुंड के पास अखिल भारतीय रजक समाज के विवाह सम्मेलन में 27 जोड़ों का विवाह हुआ। मैथिल ओझा समाज के 14 जोड़े शिवपुरी में और 42 जोड़े भटनावर में विवाह बंधन में बंधे। भौंती में साहू समाज के सम्मेलन में 9 जोड़ों ने विवाह किया। पोहरी में यादव समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह में 50 से अधिक जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ।
16 वर्षीय बालिका का विवाह रुकवाया इसी बीच करैरा के सिल्लारपुर गांव में महिला एवं बाल विकास विभाग की सतर्कता से एक बाल विवाह रोका गया। परियोजना अधिकारी रवि रमन पाराशर के नेतृत्व में गठित टीम ने 16 वर्षीय बालिका का विवाह रुकवाया। टीम ने परिजनों को बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 की जानकारी दी। परिजनों ने बालिका का विवाह वयस्क होने पर करने का लिखित आश्वासन दिया।
एक लाख रुपए तक का जुर्माना परियोजना अधिकारी ने बताया कि बाल विवाह में सहयोग करने वालों को दो वर्ष की सजा और एक लाख रुपए तक का जुर्माना हो सकता है। बाल विवाह की सूचना चाइल्ड लाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 181, या कंट्रोल रूम 07492-356963 पर दी जा सकती है।
देखिए सामूहिक विवाह आयोजन की तस्वीरें…