उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने राजधानी के भटगांव में ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्रोजेक्ट और उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर के डिफेंस नोड-लखनऊ के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को शेष कार्य समय पर पूरा करने
.
निरीक्षण करते मुख्य सचिव मनोज सिंह
मुख्य सचिव ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्रोजेक्ट और डिफेंस नोड-लखनऊ का उद्घाटन करेंगे। साथ ही, एयरोलॉय टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के दो नए संयंत्रों का उद्घाटन और रक्षा मंत्रालय के डिफेंस टेस्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सिस्टम (DTIS) का शिलान्यास होगा। DTIS से डिफेंस कॉरिडोर की इकाइयों को सामग्री परीक्षण की सुविधा मिलेगी, जिससे उत्पाद की क्वालिटी और मार्केटिंग में लाभ होगा।
उन्होंने कहा कि यह आयोजन उत्तर प्रदेश के लिए गौरव का क्षण है। इससे विश्व पटल पर राज्य को नई पहचान मिलेगी और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। उद्घाटन के बाद लखनऊ में विश्व की सबसे अच्छी और विध्वंसक ब्रह्मोस मिसाइल का उत्पादन शुरू होगा।
अधिकारियों के साथ बैठक करते मुख्य सचिव मनोज सिंह
निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने ब्रह्मोस और एयरोलॉय टेक्नोलॉजीज की इकाइयों का दौरा किया और पूरी जानकारी ली। इस दौरान बताया गया कि दिसंबर 2021 में ब्रह्मोस को 80 हेक्टेयर और एयरोलॉय टेक्नोलॉजीज को 20 हेक्टेयर जमीन आवंटित की गई थी। एयरोलॉय ने पहले चरण में 320 करोड़ रुपये का निवेश पूरा किया है। निरीक्षण के दौरान ब्रह्मोस के डायरेक्टर जनरल डॉ. जयतीर्थ आर. जोशी, पीटीसी इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सचिन अग्रवाल, यूपीडा के एसीईओ हरि प्रताप शाही, जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी. सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।