शिवपुरी के सोनीपुर गांव के पास सोमवार को एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह पूरी घटना पास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हादसे के बाद बोलेरो चालक वाहन सहित मौके से फरा
.
घायलों में पति-पत्नी सहित तीन लोग घायल
हादसे में छर्च थाना क्षेत्र के शरावनी गांव निवासी मनोज जाटव, उनकी पत्नी छोटी जाटव और भाभी ममता जाटव घायल हो गए। तीनों पोहरी से इलाज कराकर अपने घर लौट रहे थे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी।
टक्कर मारने के बाद बोलेरो ड्राइवर गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार तीनों की हालत स्थिर बनी हुई है।
बोलेरो चालक की तलाश जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस को घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज मिले हैं, जिनकी मदद से फरार बोलेरो चालक की पहचान की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।