Homeछत्तीसगढकोरबा में ईद की धूम..शांति-भाईचारे की मांगी दुआ: मस्जिदों में नमाज...

कोरबा में ईद की धूम..शांति-भाईचारे की मांगी दुआ: मस्जिदों में नमाज अदा कर एक-दूसरे को दी मुबारकबाद, सेवइयां और शाही भोजन का आयोजन – Korba News



कोरबा में ईद-उल-फितर का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। बुधवारी स्थित नूरी मस्जिद समेत शहर की सभी मस्जिदों में सुबह से ही रौनक देखी गई। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक साथ विशेष नमाज अदा की। नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद क

.

बच्चों में त्योहार को लेकर विशेष उत्साह दिखा। नए कपड़े पहनकर वे बड़े-बुजुर्गों के साथ नमाज में शामिल हुए। सभी ने देश में शांति और भाईचारा बनाए रखने की दुआ मांगी।

रमजान के दौरान रोजेदारों ने सूर्योदय से पहले सहरी और सूर्यास्त के बाद इफ्तार की। इस पवित्र माह में फितरा और जकात के जरिए गरीबों की मदद की गई। मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अपनी कमाई का ढाई प्रतिशत दान किया।

ईद के मौके पर घरों में सेवईयां और शाही भोजन बनाया गया। लोग एक-दूसरे के घर जाकर मुंह मीठा कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों की मस्जिदों में भी नमाज अदा की गई।

मस्जिद कमेटी ने नमाजियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा। नूरी मस्जिद में खास इंतजाम किए गए। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बताया कि ईद उनका सबसे बड़ा त्योहार है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version