Homeउत्तर प्रदेशश्रावस्ती में ई-रिक्शा हादसा: पुल की रेलिंग से टकराकर खाई में...

श्रावस्ती में ई-रिक्शा हादसा: पुल की रेलिंग से टकराकर खाई में गिरा, चालक को मामूली चोटें – Shravasti News


पवन वर्मा | श्रावस्ती3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

श्रावस्ती में ई-रिक्शा हादसा।

श्रावस्ती के हरदत्त नगर में सुबह सवेरे एक ई-रिक्शा दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दरअसल करनपुर से इमलिया चौराहे की तरफ जा रहा ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गया। इसके बाद वह सड़क किनारे खाई में जा गिरा संभवतः ई रिक्शा सवारियां लेने जा रहा था।

गनीमत यह रही की सड़क दुर्घटना के समय ईं रिक्शा में केवल चालक ही सवार था।वहीं कम स्पीड होने की वजह से चालक को मामूली चोटें आईं। सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।तत्काल लोगों ने मिलकर ई-रिक्शा मे सवार चालक और ई रिक्शा को खाई से निकालकर सड़क पर पहुंचाया।

अनियंत्रित होकर गिरा ई-रिक्शा।

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर रिक्शा में सवारियां होतीं तो कई लोग गंभीर रूप से घायल हो सकते थे। या फिर स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी, सुबह का समय होने के कारण ईं रिक्शा खाली था। माना जा रहा है कि चालक सवारियों को लेने कही जा रहा था।

लगातार बढ़ते समय दुर्घटनाओं मे वाहन चालकों को सावधानी बरतने की जरूरत है। अक्सर ओवर स्पीड और ओवरलोडिंग भी सड़क हादसों का कारण बनते हैं।वहीं ऐसे मे निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने से ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version