Homeपंजाबश्री बालाजी धाम में बही भजनों की धारा श्रद्धालुओं को दान-पुण्य का...

श्री बालाजी धाम में बही भजनों की धारा श्रद्धालुओं को दान-पुण्य का महत्व बताया – Jalandhar News



.

प्राचीन मंदिर बाबा यशरथ राय जी श्री बालाजी धाम थापरा मोहल्ला में भक्तों ने भजन संध्या का आयोजन किया। कार्यक्रम में विद्वानों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भक्तों से पूजा करवाई। मंदिर के मुख्य सेवादार गौरव थापर ने भक्तों के साथ मिलकर भजनों का गुणगान कर भक्तिमय माहौल बनाया।

उन्होंने भजनों के माध्यम से भक्तों को कहा कि हिंदू धर्मशास्त्रों में दान के महत्व के बारे में बताया गया है। दान करना पुण्य का काम माना जाता है। सनातन धर्म में सदियों से ही दान की परंपरा रही है। आज भी लोग मन की शांति, मनोकामना पूर्ति, पुण्य की प्राप्ति, ग्रह-दोषों के प्रभाव से मुक्ति और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए दान करते हैं।

उन्होंने कहा कि दान का महत्व इसलिए भी अधिक बढ़ जाता है, क्योंकि ऐसी मान्यता है कि, आपके द्वारा किए दान का लाभ केवल जीवन ही नहीं बल्कि मृत्यु के बाद भी मिलता है, कार्यक्रम के अंत में सभी ने देवी-देवताओं की भव्य आरती के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर रोहित कालिया, स्वीटाराम, मोहित सोनी, संजीव जैन, गगन गरोवर, विक्की जगोता, संदीप अरोड़ा, पवन मल्होत्रा, मनोज बाहरी, दविंदर मोदी व अन्य मौजूद रहे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version