श्री भवती हनुमान मंदिर में विराजित प्रतिमा।
बड़वानी में श्री भवती हनुमान मंदिर में आगामी 12 अप्रैल को श्री हनुमान प्रकटोत्सव पूरी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
.
11 अप्रैल की शाम 8 बजे से शिवालय भजन मंडल द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ होगा। रात्रि 12 बजे से पंडित रत्नेश सोहनी और उनकी टीम वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हनुमानजी का पूजन करेंगे। गंगा और नर्मदा जल से अभिषेक के बाद विशेष अभिषेक होगा। इसमें गाय का दूध, घी, दही, शहद, शक्कर और विभिन्न औषधियां प्रयोग की जाएंगी। फलों के रस और गन्ने के रस से भी अभिषेक किया जाएगा।
12 अप्रैल को सूर्योदय के समय सुबह 6 बजे मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण होगा। महाआरती के साथ जन्मोत्सव की शुरुआत होगी। सुबह 9 बजे से हनुमान सहस्त्र नामावली महायज्ञ प्रारंभ होगा। दोपहर 12 बजे यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद कन्या पूजन और भोज होगा।
विशाल भंडारे का आयोजन दोपहर से रात 8 बजे तक चलेगा। शाम 7 बजे हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में संगीतमय महाआरती की जाएगी। समिति ने मंदिर परिसर में साफ-सफाई, पार्किंग व्यवस्था और भंडारा स्थल की तैयारियों के लिए सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंप दी हैं।
श्री भवती हनुमान
हजारों भक्तों की आस्था का केंद्र उल्लेखनीय है कि श्री भवती हनुमान जी का अतिप्राचीन मंदिर नगर से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जो हजारों भक्तों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। यहां हनुमान प्रकटोत्सव पर करीब 12 से 15 हजार श्रद्धालु दर्शन लाभ लेने आते है व प्रति मंगलवार व शनिवार को हजारों श्रद्धालु मन्दिर जाते है।
इसके अलावा यहां कई बड़े-बड़े सन्त व महात्माओं का आगमन भी होता है। तथा यहां पर प्रति अमावस्या एवं पूर्णिमा पर बाबा का चोला बदल कर श्रृंगार किया जाता है व अमावस्या पर कन्या भोज का आयोजन भी होता है। साथ ही कई मन्नतधारी भक्त यहां अपनी मन्नत उतारने भी आते है। कुल मिलाकर साल भर यहां भक्तों का तांता लगा रहता है। बावजूद रोड का निर्माण नही होने से लोगो मे नाराजगी व्याप्त है।
समिति के सदस्य समारोह की तैयारियों में लगे हुए हैं।
मंदिर मार्ग की लंबे समय से की जा रही मांग श्री भवती हनुमान मंदिर रोड के निर्माण की मांग नगर वासियों एवं भक्तों द्वारा करीब 15 सालों से मांग की जा रही है इस सम्बंध में भवती हनुमान समिति एवं नगर के गणमान्यजनों द्वारा सम्बंधित प्रशासनिक अधिकारियों एवं क्षेत्र के जनप्रतिधिनयो से अनेक बार मांग की गई लेकिन इस ओर किसी का भी ध्यान नही है। तथा यहां कार्यक्रम के दौरान कई मंत्रीगण, जनप्रतिधिनीगण एवं आला अधिकारी भी आये और रोड निर्माण को लेकर आश्वासन देकर चले गए लेकिन समस्या ज्यो की त्यों बनी हुई है।
मंदिर आने-जाने का रास्ता बेहद खराब है।
मार्ग बनने से सैकड़ो किसानों को होगा लाभ भवती हनुमान मन्दिर के दोनों मार्ग में मात्र 2 किलोमीटर का कच्चा रोड है यदि यहां पक्के मार्ग का निर्माण हो जाता है तो अनेक किसानों को लाभ होगा जिससे किसान सीधे सड़क से जुड़ जाएंगे व अपनी उपज को खेत से सीधे मंडी में ले जाएंगे या व्यापारीयो को बेच सकते है व किसानों को आवागमन में सुविधा भी प्राप्त होगी।
बारिश में होती है फजीहत अन्य मौसम में तो भक्त जैसे-तैसे आना जाना कर लेते है लेकिन बारिश के सीजन में दोनों कच्चो मार्गो पर खेतो का पानी जमा हो जाता है व काली मिट्टी होने फिसलन हो जाती है व वाहन फंस जाते है व लगभग मार्ग बंद हो जाता है। ऐसे में बारिश के सीजन में भक्तजन दर्शन करने नही पहुच पाते है।
बड़वानी में श्री भवती हनुमान मंदिर
नगर से 5 किमी दूर है मंदिर
भवती हनुमान मंदिर नगर से करीब 5 किलोमीटर दूर सोसाड़ नदी किनारे जंगल मे स्थापित है। मन्दिर में जाने हेतु दो रास्ते मौजूद है पहला रास्ता जहां से सिर्फ बाइक से ही जा सकते जो बड़वानी रोड स्थित नवलपुरा से होकर जो करीब 2 किलोमीटर का कच्चा रास्ता है जो खेतो के बीच से होकर जाना पड़ता है। तथा दूसरा रास्ता जहां से चार पहिया वाहन से भी जा सकते है जो आवली पुनर्वास से होकर करीब 1 किलोमीटर का खेतो के बीच से कच्चा रास्ता है।