Homeस्पोर्ट्सश्रेयस अय्यर नहीं, इन तीन खिलाड़ियों को भेजो इंग्लैंड, BCCI के पूर्व...

श्रेयस अय्यर नहीं, इन तीन खिलाड़ियों को भेजो इंग्लैंड, BCCI के पूर्व चीफ सेलेक्टर ने कह दी बड़ी बात


Image Source : GETTY
टीम इंडिया

आईपीएल 2025 के खत्म होने के बाद टीम इंडिया को जून में इंग्लैंड का दौरा करना है। इस दौरे पर इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। 20 जून से शुरू होने वाले इस सीरीज के लिए इसी महीने स्क्वॉड का भी ऐलान होना है। इसी बीच बीसीसीआई के पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने तीन ऐसे खिलाड़ियों के नाम बताएं हैं, जिनको इंग्लैंड के खिलाफ इस आगामी सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होना चाहिए। एमएसके प्रसाद का मानना है कि इस टेस्ट सीरीज के लिए अर्शदीप सिंह, साई सुदर्शन और कुलदीप यादव को भारतीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए।

एमएसके प्रसाद ने इन प्लेयर्स को शामिल करने की मांग की

पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने PTI से बातचीत में कहा कि साई सुदर्शन को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का नया चक्र शुरू हो रहा है और इन खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने का यह सही मौका है। प्रसाद ने कहा कि रोहित अगर टीम का हिस्सा हैं तो वह जायसवाल के साथ पारी का आगाज करेंगे और साई सुदर्शन को तीसरे सलामी बल्लेबाज के ऑप्शन के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है।

श्रेयस अय्यर को लेकर एमएसके प्रसाद ने बड़ा बयान दिया

श्रेयस अय्यर को लेकर भी एमएसके प्रसाद ने अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि श्रेयस अय्यर ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन वह उन्हें इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम में नहीं चुनेंगे। वहीं तेज गेंदबाजी को लेकर प्रसाद ने कहा कि सेलेक्टर को प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल करना चाहिए, जो गेंद को दोनों तरफ स्विंग करवाने की क्षमता रखते हैं। वहीं तीन स्पिनर्स के तौर पर उन्होंने टीम में रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को टीम में शामिल करने की बात कही।

आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं सुदर्शन और अर्शदीप

आपको बता दें कि, साई सुदर्शन आईपीएल के जारी सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले को लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। साई सुदर्शन ने अब तक 10 मैचों में 504 रन बनाए हैं। वहीं अर्शदीप सिंह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 16 विकेट के साथ टॉप-3 में मौजूद हैं। दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे कुलदीप यादव ने भी इस आईपीएल सीजन में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है।

यह भी पढ़ें

ऑरेंज कैप के लिए रोचक हुई जंग, ये खिलाड़ी पहुंचे 500 के पार

ऋषभ पंत गेंदबाजों का बने आसान शिकार, 27 करोड़ लेकर भी अपनी टीम के लिए बन चुके बड़े गुनहगार

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version