परिजनों का जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप है।
रायपुर सेंट्रल जेल में एक कैदी के तबीयत बिगड़ने के बाद मेकाहारा अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों का जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप है। आरोपी हत्या के मामले में जेल में बंद था। यह पूरा मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है।
.
मिली जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद सदाफ नाम का युवक हत्या के मामले में सेंट्रल जेल में बंद था। परिजनों को कहना है कि उसके सीने में दर्द हुआ तो उसने जेल प्रबंधन को बताया। लेकिन प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया। जब हालत ज्यादा गंभीर हो गई तो मेकाहारा अस्पताल लाकर एडमिट किया गया।
मेकाहारा अस्पताल में डॉक्टर ने जांच पड़ताल के बाद आरोपी की मौत की पुष्टि कर दी। फिलहाल परिजनों का आरोप है कि जेल प्रशासन की लापरवाही की वजह से युवक की मृत्यु हुई है। उन्होंने इस मामले में गृह मंत्री विजय शर्मा से भी जांच की मांग की है। इसके अलावा परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए पोस्टमार्टम के बाद लाश लेने से भी इंकार कर दिया था। जिस वजह से काफी देर तक हंगामा होता रहा।